ट्रेडिशनल एंड स्पोर्ट्स शोतोकान राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का 28 दिसम्बर से शुभारम्भ
अलवर में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता की शुरुआत हो रही है टी एस शोतोकान कराटे संघ राजस्थान के अध्यक्ष सोमवीर सिंह तंवर ने बताया की दिनांक 28 दिसम्बर से ब्राह्मण छात्रावास सभा भवन परशुराम चौराहा पर 11:30 पर माननीय ब्राह्मदेव आनंद पासवान यू एन औ सदस्य व पूर्व राज्य सभा सांसद व नेशनल हेल्थ आर्गेनाइजेशन के कॉडिंनेटर डॉ बी के सिंह द्वारा धर्म रक्षक राजा मान सिंह आम्बेर टी एस शोटोकोंन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा, इस अवसर पर प्रतियोगिता की अध्यक्षता लक्ष्यमेश कुमार सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा की जाएगी लक्ष्यमेश सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में रानी रत्नाकँवर व करणी सेना अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, युवा शक्ति से बादल तंवर मुक्ता सिंह अरविन्द भाटी दीपक चौहान सिदास राजावत संस्था के सचिव टेकाराम यादव शामिल होंगे
28 दिसंबर को सुबह 9 बजे खिलाड़ियों के द्वारा एक भव्य रैली निकली जाएगी जिसमे खिलाड़ियों के द्वारा फिटनेस व आत्मरक्षा सबके लिए जरुरी है यह सन्देश दिया जायेगा
- भारत कुमार शर्मा