11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, अब मतदाताओं को प्राप्त होगा ई इपिक

Jan 25, 2021 - 23:31
 0
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन,  अब मतदाताओं को प्राप्त होगा ई इपिक

महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपखंड मुख्यालय के टीकाराम पालीवाल रा०उ0मा०वि० महवा में  सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुनरीक्षण अभियान 2021 में जुड़े 18-19 वर्ष के नये मतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उन्हें मतदाता दिवस की थीम "सभी मतदाता बनें-सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक" मुद्रित बैज प्रदान किये गये।  समरोह में श्रीमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोदय का संदेश सुनाया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम ) महवा  रवि विजय ने बताया कि इस वर्ष 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई - ईपिक सुविधा प्रारम्भ की जा रही है।

जिसमें प्रथम फेज में 25 जनवरी से 1फरवरी के बीच यह सुविधा पुनरीक्षण अभियान 2021 में जुड़े नये मतदाताओं के लिये ई-इपिक जनरेट होंगे उसके बाद द्वितीय फेज में आम मतदाताओं के लिये यह सुविधा उपलब्ध होगी ई-इपिक पीडीएफ के रूप में डाउनलोड होगा जिसे मोबाईल में या डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखा जा सकता है एवं आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी प्रिन्ट लिया जा सकता है । इस सुविधा को प्राप्त करने के लिये मतदाता सूची में मतदाता का मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। यदि मतदाता ने अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड नही करवा रखा है तो एनवीएसपी पोर्टल पर उपलब्ध ई-केवाईसी सुविधा के माध्यम से सत्यापन करा अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड किया जा सकता है। इस अवसर पर महुआ न्यायिक  मजिस्ट्रेट डॉ रिचा कौशिक  विकास अधिकारी विक्रम गुर्जर ,   मण्डावर तहसीलदार मानसिंह आमेरा, महुआ तहसीलदार अभिषेक यादव ,  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीना सीबीईओ महवा,  महुआ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभय कुमार मीणा एवं  प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी महवा, भाग सं0 150 से 162 तक के बीएलओ एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................