महिला के खाते से धोखाधडी कर निकाले 12 हजार 523, मामला दर्ज

Aug 1, 2020 - 00:38
 0
महिला के खाते से धोखाधडी कर निकाले 12 हजार 523, मामला दर्ज

बयाना भरतपुर  

बयाना 31 जुलाई। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक उपभोक्ताओं के खातों से धोखाधडी कर व कई बैंक उपभोक्ताओं को चकमा देकर रूप्ए उडाने की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। बैंक व पुलिस भी ऐसे मामलों में जांच व कार्रवाही के बजाए अपनी जिम्मेदारी से बचते और दोष पीडित उपभोक्ताओं पर ही डालकर अपना पिंड छुडाते नजर आते है। शुक्रवार को भी निकटवर्ती गांव चहल निवासी महिला मायादेवी पत्नी तेजसिंह ने पुलिस कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया है कि उसका खाता बयाना कस्बे के आर्य समाज रोड स्थित एसबीआई बैंक में है। जिसमें से किसी अज्ञात ठग ने धोखाधडी कर 28 29 जुलाई को दो दिन में 12 हजार 523 रूप्ए निकाल लिए है। तीन दिन पहले भी इसी बैंक में आए एक ग्रामीण उपभोक्ता के बैग से भी डेढलाख रूप्ए दिनदहाडे पार हो गए थे। ऐसी वारदातों को लेकर बैंक उपभोक्ताओं में खलबली का माहौल है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow