500 पेड लगवाकर ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए किया प्रोत्साहित

Aug 1, 2020 - 00:40
 0
500 पेड लगवाकर ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए किया प्रोत्साहित

बयाना भरतपुर

बयाना 31 जुलाई। उपखंड के गांव विड्यारी में शुक्रवार को वन महोत्सव का आयोजन कर लुपिन फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत के सहयोग से 500 पेड लगाकर ग्रामीणों को भी पेड पौधे लगाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी सुनील आर्य ने किया। कार्यक्रम मेें तहसीलदार जीपी बंसल, महिला एवं बालविकास अधिकारी सत्यप्रकाश शुक्ला, पूर्व प्रधान महेन्द्र तिवारी, लुपिन के डाॅ.भीमसिंह, सरपंच मालतीदेवी, बच्चूसिंह, ब्लाॅक काॅर्र्डीनेटर जेपी यादव, आदि मौजूद रहे। इस दौरान वहां फल फूल व छायादार एवं औषधीय उपयोग के 500 पौधे लगाकर उनकी देखभाल व पालन पोषण का जिम्मा ग्रामीणों ने लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी ने कहा कि पेड पौधे हमें जीवन वायु देने के साथ ही हमारा पालन पौषण करने का भी काम करते है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम पेड पौधो को भी अपने परिवार के सदस्य की भांति उनकी देखभाल व सुरक्षा करें। लुपिन के ब्लाॅक कार्डीनेटर जेपी यादव ने बताया कि भरतपुर जिले में संस्था की ओर से चलाए गए महावृक्षारोपण अभियान के तहत बयाना उपखंड में 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow