डीग के 38 वार्डों के लिए 159 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग:- नगर पालिका चुनावों में 44 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने ओर दो वार्डो में निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद अब शेष 38 वार्डों में 159 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। गुरुवार को नाम वापसी के आखिरी दिन 36 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए जबकि 8 प्रत्याशी बुधवार को अपने नामांकन पत्र वापस ले चुके हैं।