संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड ने विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं का किया सत्यापन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पांचू लाल मीणा, उप निदेशक उद्यान सवाईमाधोपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड ने आज़ सवाईमाधोपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के यहां स्थापित अमरूद के बगीचों, ग्रीन हाउस, सोलर पंप सेट, लो टनल, नये स्थापित अमरूद बगीचों का अवलोकन किया।
शर्मा ने पंचायत समिति सवाईमाधोपुर के गांव महू में बस राम मीणा तथा राम सिंह मीणा द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का अवलोकन किया। किसानों द्वारा बताया गया कि सोलर पंप सेट किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं और सरकार की यह योजना किसानों के हित में है।
इसके बाद किसान बस राम मीणा द्वारा स्थापित ग्रीन हाउस तथा अमरूद के बगीचे का अवलोकन किया गया। राम सिंह मीणा द्वारा स्थापित सोलर पंप सेट तथा अमरूद के बगीचे का अवलोकन किया गया। किसान राम सिंह मीणा द्वारा बताया गया कि अमरूद का बगीचे से मुझे आर्थिक लाभ मिला है और मैं अब और बगीचा लगाऊंगा। किसान राम सिंह मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि एक हेक्टेयर अमरूद के बगीचे से लगभग चार-पांच लाख रुपए तक की शुद्ध आमदनी हो जाती है।
इसके बाद किसान नन्हे खान द्वारा लगाई गई लो टनल का अवलोकन किया गया। किसान द्वारा लो टनल के माध्यम से खरबूज, करेला, तरबूज तथा कद्दू वर्गीय अन्य सब्जी फसलें लगाई हुई हैं। किसान के अनुसार अगर भाव ठीक मिल जाएं तो एक फसल से चार से पांच लाख तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। नन्हें खान वर्षों से लो टनल के माध्यम से इस तरह से कमाई कर रहें हैं और खेती करके खुश हैं।
नन्हें खान का कहना है कि जो लोग यह कहते हैं कि खेती नुकसान का सौदा है, वो आकर मुझसे संपर्क करें तो मैं उन्हें घाटे वाली खेती से मुनाफे वाली खेती तक का रास्ता तथा तकनीकी बता दूंगा, करना तो उनको पड़ेगा ही तभी खेती लाभ का सौदा हो पाएगी। भ्रमण के अंत में महिला किसान राधा देवी मीणा द्वारा स्थापित सोलर पंप सेट का प्रति सत्यापन किया गया। राधा देवी सोलर पंप सेट स्थापित करने के बाद बहुत रहतीं हैं।उनका कहना था कि मेरे खेतों पर बहुत सांप निकलते थे और रात के समय सिंचाई के लिए आने का मतलब होता था सांपों के खतरों से खेलना, लेकिन जब से सोलर पंप सेट स्थापित हुआ है दिन ही दिन में सिंचाई हो जाती है और सांपों से होने वाला खतरा दूर हो गया है। राधा देवी ने भी सोलर पंप सेट को किसान हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत अच्छी योजना बताया। राधा देवी द्वारा स्थापित नवीन अमरूद बगीचे का भी अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान राजेन्द्र बैरवा, कृषि अधिकारी उद्यान विभाग, स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक उद्यान विभाग इमरान तथा ग्रीन हाउस कंपनी प्रतिनिधि ब्रजेश जैन उपस्थित रहे।