थानागाजी में फूटा कोरोना बम्ब आए 24 पॉजिटिव मरीज

Apr 19, 2021 - 01:01
 0
थानागाजी में फूटा कोरोना बम्ब आए 24 पॉजिटिव मरीज

थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी क्षेत्र में आज कोरोना विस्फोट होते ही प्रशासन व ग्रामीणो में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में 24 कोरोना संक्रमण मरीज आने की सूचना पर थानागाजी के आसपास के मोहल्ले में लोग आपस मे जानकारी जुटाते नजर आए। आज थानागाजी में 24 कोरोना मरीज पोजेटिव आने की सूचना पर उपखण्ड प्रशासन व पुलिस , व स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतते दिखाई दिए। लगातार कस्बे के बाजार में पुलिस की गश्त, उपखण्ड अधिकारी के एहतियात बरतने के सख्त निर्देश  ग्रामीणो में खोफ पैदा करते नजर आए। कोरोना के क्षेत्र में बढ़ते कदमो को लेकर उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर कोविड 19 आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। अगर कर्फ्यू के दौरान कोई भी बाजार या सड़को पर फालतू घूमते मिलेगा उस पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही होगी। व कोविड 19  के अधिनियम की अवहेलना पर बिना मास्क वालो के चालान काटने की कार्यवाही की जावेगी। लोगो में सोशल दिसटेंसी  अपनाने, व मास्क लगाने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा  हैं।जिससे लोगो मे जागृति आ सके। वही थानाधिकारी  धीरेद्र सिंह ने बताया कि कोरोना आपदा अधिनियम में किसी को भी अवहेलना करने पर नही बक्शा जावेगा। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जावेगी। वही थानागाजी ब्लाक चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं। इस वक्त लापरवाही करना ही बीमारियों को बुलावा देना है। आम जन से अपील हैं कि वो कोविड 19 के बचाव के लिए जो नियम बनाये गए है उनका अनुसरण करें।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................