अति. जिला कलक्टर ने ग्रामीण व शहरी ओलपिंक खेल के कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक ली

खैरथल,खैरथल-तिजारा (हीरालाल भूरानी )
जिला सचिवालय, खैरथल के सभागार में अति. जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलपिंक खेलों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर समीक्षात्मक बैठक ली।
बैठक में अति. जिला कलक्टर ने आगामी 1 सितंबर से आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की पूर्व तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए पेयजल एवं छाया की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम किशनगढ़बास किशन मुरारी मीणा, एसडीएम मुंडावर प्रियंका बड़गूजर समेत विकास अधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।






