नई किरण नशा मुक्ति कार्यशाला एवं भारतीय ज्ञान परंपरा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के तत्वावधान में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान के जिला प्रभारी दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को ध्यान, योग साधना के माध्यम से तनाव संकुचित दृष्टिकोण, निराशाजनक वातावरण को दूर करने के बारे में जानकारी देकर बच्चों को अवसाद मुक्त रहने संबंधी उपाय से अवगत कराया साथ ही ध्यान शिविर का अनुसरण करते हुए शिवर आयोजित किया जिसमें रिलैक्सेशन का चरण संपन्न करवा कर विद्यार्थियों को तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाए।
नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को तंबाकू जनित उत्पादन का प्रयोग न करने की सलाह देकर एवं जो लोग धूम्रपान शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं उनको इस आदत से छुटकारा दिलाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में जाने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ. दीपक कुमार और राजवीर सिंह मीणा ने भी युवाओं को इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बबलू, तनु, शिवानी, मनीषा, मंजीत, आदि युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में साक्षी जैन व स्टाफ सदस्य सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह, अरविंद आदि ने सहयोग प्रदान किया।






