तीसरी कक्षा का छात्र बैग में घुसे जहरीले सांप के काटने से वाल वाल बचा

Sep 2, 2023 - 18:56
Sep 2, 2023 - 20:36
 0
तीसरी कक्षा का छात्र बैग में घुसे जहरीले सांप के काटने से वाल वाल बचा

स्कूल से घर लेकर आया बैग खोला तो होश उड गए -- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहासा का मामला

कौशलेंद्र दत्तात्रेय/ वैर /भरतपुर/ राजस्थान

वैर  उपखंण्ड वैर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहासा में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत एक 8 वर्षीय छात्र लोकेश धाकड के किताबों के बैग में करीब डेढ़ - दो फुट लंबाई का जहरीला सांप घुसने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार सांप बैग में जब प्रवेश कर गया तब छात्र लोकेश क्लास में बैग की चैन खुली छोडकर टंकी पर पानी पीने चला गया था। छात्र लोकेश को मालूम नहीं कि बैग में सांप है जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई लोकेश अपने बैग की चैन लगाकर बैग लेकर घर आ गया । बाद में लोकेश ने होमवर्क के लिए बैग खोला तो बैग में काला सांप देख लोकेश जोर जोर से चिल्लाने लगा। लोकेश की चिल्लाने की आवाज सुन परिजन व पडौसी एकत्रित हो गए चिल्लाते हुए लोकेश ने बताया कि मेरे बैग में सांप है ।उपस्थित लोग असमंजस में पडे । स्थानीय निवासी लालाराम ,फतेसिंह , मोहन सिंह ,दिनेश आदि ने बताया कि बडी मशक्कत के बाद उस जहरीले सांप को बैग से बाहर निकाला एवं बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । गनीमत रही कि उक्त सांप को बालक को काटने का मौका नहीं मिला । वरना गंभीर मामला हो सकता था आपको बतादें कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहासा में विद्यालय प्रशासन की ओर से अक्सर छोटी क्लासों के बच्चों को पेड़ों के नीचे व झाडियों के आस पास ही बिठाया जाता है। उनके बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की जाती है। जिससे ऐसी संभावनाएं बनी रहती है। उक्त घटना से अन्य छात्र भी भयभीत है । मामले को लेकर छात्रों ने बताया कि विद्यालय परिसर में चारों तरफ बडी बडी घास एवं झाडियां उगी हुई है जिसके कारण तमाम जहरीले कीटों के पनपने की संभावना बनी हुई हैं। जिसके कारण विद्यार्थी हमेशा भयभीत रहते हैं । उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने भी प्रधानाचार्य को कई बार अवगत कराया लेकिन विद्यालय प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। उक्त समस्या की बजह से कई छात्र विद्यालय जाने से भी कतराते हैं ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow