श्रीमान शहर की करीब 35 प्रतिशत आबादी सीवरेज में छूट रही - भाजपा

नगर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को पत्र देकर कहा योजना में 2045 की आबादी विस्तार के अनुरूप परिकल्पना जताकर सुनहरे सपने दिखाए है, कलेक्टर ने आश्वस्त कर कहा कि योजना का रिवाईज लेटर भेजा है।

Sep 6, 2023 - 20:41
 0
श्रीमान शहर की करीब 35 प्रतिशत आबादी सीवरेज में छूट रही - भाजपा

सिरोही (रमेश सुथार) 
 नगर परिषद क्षेत्र में सीवरेज कार्य से आमजन को हो रही असुविधा के लिए उचित प्रबंध करने तथा प्रोजेक्ट से करीब 35 प्रतिशत छूट रहे नगर आवासीय क्षेत्र को सिवरेज योजना से जोड़ने की मांग करते हुए भाजपा नगर मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर मांग पत्र दिया। बताया की सीवरेज से जलमल निकासी, स्वच्छता के साथ नगर के बुनयादी ढांचे का विकास आदि के सुनहरे सपने पूरे शहर को दिखाएं हैं जबकि इसमें प्रोजेक्ट का लाभ पूरे शहर को मिलना शंकाप्रद है।

मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंह मांडानी, नारायण देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली सहित पार्षद एवं पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मिलकर नगरीय आधारभूत विकास परियोजना सिरोही के माध्यम से जन सुविधाओ के मद्देनजर सिवरेज प्रोजेक्ट कार्य एलएनटी एजेंसी द्वारा किए जा रहे निर्माण में  भविष्य के 2045 तक आबादी विस्तार के रूप में बताये जाने को अचंभित करने वाला प्रोजेक्ट बताकर उस पर सवालिया निशान लगाए। पत्र में लिखा की इसमें शहर का करीब 35 फीसदी हिस्सा वर्तमान कार्य प्रगति के अनुसार अछूता रह रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रोजेक्ट की संकल्पना व योजना में शहर की आबादी और विस्तार के अनुपात में लगभग 66 प्रतिशत हिस्से की ड्राइंग पर कार्य चल रहा है इस मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए बताया की इस प्रकार नगर की एक बड़ी आबादी और आवासीय कॉलोनी इस योजना का लाभ लेने से वंचित रहती दिख रहे है। इस प्रोजेक्ट की पुनः समीक्षा करके शेष रहने वाली कॉलोनी नई बसावट आदि को भी इससे जोड़ने के लिए की मांग करतें हुए संशोधन करने को कहा गया।

कलेक्टर को बताया की सिवरेज प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेंसी एलएनटी द्वारा जगह-जगह आम जन के हितों की अनदेखी करके गली, मोहल्ला, मुख्य सड़कों को खोदकर इस प्रकार हादसो को निमंत्रण दिया जा रहा है जिससे आमजन दुखी व त्रस्त है इसे साथ साथ तत्काल दुरुस्त करने को कहा गया। 

पेयजल के लिए ना नल और ना पाईप लाइन,कैसा प्रोजेक्ट -

बताया की प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट कार्य के दौरान मीटर युक्त पेयजल कनेक्शन और जलापूर्ति सुनिश्चित करने का वादा किया गया है जबकि करीब 35 प्रतिशत आबादी क्षेत्र में नई पाइपलाइन डालने और कनेक्शन देने के प्रावधान लाभ से वंचित हो रही है। बताया की करीब पंद्रह वर्षों से आवासीय कॉलोनी शंकरपुरी, राधिका रेजिडेंसी, आदर्श नगर लिंक रोड, बालाजी थर्ड इत्यादि बड़ी आबादी क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन का लोग इंतजार कर रहे है उन्हें भी इससे जोड़ा जाए।

पत्र में नगर परिषद सिरोही द्वारा उचित साफ सफाई, कचरा प्रबंधन और रिपेयरिंग कार्य में कोताही बरतने से आमजन को हो रही असुविधा के बारे में सुधार के लिए लिखा गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................