भिवाड़ी में झुग्गी झोपड़ियां में निवास कर रहे, लोगों के बीच में मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

Sep 9, 2023 - 22:18
Sep 9, 2023 - 22:31
 0
भिवाड़ी में झुग्गी झोपड़ियां में निवास कर रहे, लोगों के बीच में मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

भिवाड़ी ,खैरथल-तिजारा 

भिवाड़ी में कैपिटल मॉल गैलरिया के पीछे झुग्गी झोपड़ियां में निवास कर रहे बंजारा बिरादरी और एससी, एसटी नगर परिषद क्षेत्र भिवाड़ी जिला खैरथल तिजारा राजस्थान के नागरिकों के बीच में, पवित्र ह्रदय एनजीओ के अध्यक्ष बृजेश कर्मी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया!

अध्यक्ष ने बताया कि यह पवित्र दिन हमेशा से ही पूरी दुनिया में 8 सितंबर को मनाया जाता है, इसकी शुरुआत यूनेस्को के द्वारा 1965 में की गई थी! इसके बाद 1966 से लगातार प्रत्येक वर्ष पूरी दुनिया में 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पर्व के रूप में मनाया जा रहा है! अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आने की पीछे यह उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति कोई भी महिला कोई भी बालक और कोई भी बालिका अनपढ़ ना रहे! सभी जन पढ़े लिखे हो तभी पूरी दुनिया में, पवित्र समाज में, और पूरे परिवार में विकास होगा! सब लोग एक दूसरे को समझ पाएंगे! हम अपने कर्तव्य और अपने अधिकार को समझ पाएंगे! यह पर्व मनाने का उद्देश्य यही है की साक्षरता को शत प्रतिशत दर से भी आगे बढ़ाना है, सभी को साक्षर बनाना है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow