खेलाें के प्रति रूचि बढ़ाने राज्य सरकार करवा रहीं कई प्रतियाेगिताएं- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

जेतपुरा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, जूडो, कुश्ती, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, नेटबॉल प्रतियाेगिता हाेगी

Sep 10, 2023 - 18:52
 0
खेलाें के प्रति रूचि बढ़ाने राज्य सरकार करवा रहीं कई प्रतियाेगिताएं- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के जैतपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार काे 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय जूडो, कुश्ती, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानी प्रधान मोहिनी देवी, जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियाें द्वारा द्वीप प्रज्जवलित के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने तथा विद्यालय विकास में हमेशा तत्पर रहने की बात कही। सुमेरपुर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने राज्य सरकार कई प्रतियाेगिताएं करवा रहीं है। उन्हाेंने बताया कि अाज के साेशल मीडिया युग के समय में खेलकूद की अाेर बच्चाें का ध्यान कम रहता है। अाप खेलेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे अाैर स्वस्थ रहकर ही अच्छी शिक्षा हासिल कर सकते है। उन्हाेंने प्रतिभागियाें से कहा कि खेल काे खेल की भावना से खेलते हुए हार व जीत की परवाह किए बिना मैदान में उतरेंगे तभी जीत संभव है। प्रधानाध्यापक करनीदान चारण ने प्रतियोगिता की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी रुचि रखनी चाहिए। जिससे गांव की प्रतिभाएं राज्य व राष्ट्र स्तर पर आगे बढ़कर उच्च मुकाम हासिल कर सकें। समाजसेवी वेनाराम परमार ने जीवन में खेलों का बड़ा महत्व होना बताया। इस मौके पर ठा.बहादुरसिंह उदावत, सहायक निदेशक चंद्रपालसिंह, प्रोग्राम अधिकारी कल्याणसिंह टेवाली, सीबीईओ दिलीप करमचंदानी, समाजसेवी वेनाराम परमार, हनवंतसिंह उदावत, समाजसेवी दिलीप आदरा खौड़, बीरबल प्रजापत, भूराराम प्रजापत, रामलाल कुमावत, प्राचार्य राजकीय विद्यालय पिण्डवाड़ा महेंद्र वर्मा, कार्यवाह संस्था प्रधान मादड़ी राजीव पूनिया, वरिष्ठ अध्यापक मांगीलाल कस्वां, वरिष्ठ अध्यापक मूलचंद चौधरी, विद्यालय स्टॉफ राम सिंह सोनीगरा, हरि सिंह आशावत, खेमचंद शर्मा, शारीरिक शिक्षक रमेश प्रजापत, भावना कंवर, एकता अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्रवीण वैष्णव, मादाराम पंवार, मोहनराम लोंगेसा, मोंटू सिंह, हरजीराम पंच, कानाराम मेघवाल, कानाराम सिरवी, जबर सिंह उदावत समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है