19 सितंबर को मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है। जो कि कि इस वर्ष 19 सितंबर को है। योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि इस दिन से ही 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत होती है। गणेश जी को बुद्धि एवं विवेक का देवता माना गया है इसीलिए सभी शुभ कार्यों में प्रथम गणेश जी को आमंत्रित किया जाता है ।देशभर में भक्त धूमधाम से भगवान श्रीगणेश की मूर्ति पंडालों और घरों में स्थापित कर उनकी पूजा करते हैं। एवं गणेश उत्सव को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाते हैं। वहीं 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार है। इस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। 18 सितंबर दोपहर 12.39 से ही चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी और 19 सितंबर दोपहर 1.43 तक ये तिथि रहेगी।