चिकित्सा संस्थानों की होगी मॉक ड्रिल सीएमएचओ ने दिए निर्देश

Dec 24, 2023 - 21:04
 0
चिकित्सा संस्थानों की होगी मॉक ड्रिल सीएमएचओ ने दिए निर्देश

कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)

भारत में JN.1  संस्करण BA.2.86 सब वेरिएंट को लेकर राज्य स्तर से जारी निर्देशों की पालना में कोटपूतली बहरोड़ सीएमएचओ डॉ. निर्मल कुमार जैन ने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों की मॉक ड्रिल के निर्देश दिये है। सीएमएचओ ने बताया कि भारत में JN.1  संस्करण BA.2.86 सब वेरिएंट एक नया वेरिएंट है जो की ओमिक्रॉन का ही एक वेरिएंट है। इसको देखते हुए बच्चे, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाएं तथा कोमोरबिडिटी जैसे केस को ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है। सीएमएचओ ने बताया कि सभी बीसीएमओ एवं संस्था प्रभारियों को 26 दिसम्बर को मॉक ड्रिल एवं आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मॉक ड्रिल के दौरान सभी चिकित्सा संस्थानों पर कार्य योजना बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेगें। साथ ही सभी संस्थाओं पर रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया जायेगा। चिकित्सा संस्थानों पर मानव संसाधन का आकंलन किया जायेगा। सीएमएचओ ने बताया कि संस्थान पर उपलब्ध बैड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं संस्था पर उपलब्ध अन्य उपकरणों के संबंध में पूर्ण तैयारी की जावेगी। नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि सभी संस्थाओं पर होने वाले मॉक ड्रिल की सूचना हेतु जिला स्तर से ऑनलाईन लिंक बनाया गया है। जिसमें सभी की सूचना प्राप्त की जावेगी उसके पश्चात इस सूचना का विश्लेषण कर सभी संस्थाओं पर उपलब्ध उपकरण एवं इसके लिए स्टॉफ को भी प्रशिक्षित किया जावेगा। सीएमएचओ ने सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी बच्चे, बुजुर्ग एवं कोमोरबिडिटी को प्रात: एवं रात्रि समय में घर से बाहर जरूरत होने पर पूरे कपड़े एवं सावधानी रखकर ही निकलने एवं इससे बचाव हेतु भीड़ भाड़ वाली जगह पर कम से कम जाने और सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श लेने की अपील की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................