किशोरी शैक्षिक उत्सव और किशोरी मेले का हुआ आयोजन
नारायणपुर:(भारत कुमार शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी कला में किशोरी मेले का आयोजन 13 सितंबर को किया गया। इस आयोजन में विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मेले का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकलना रहा। इस आयोजन में 3 जोन की कुल 10 थीमों पर चार्ट व मॉडल की प्रस्तुति बालिकाओं द्वारा की गई। इस अवसर पर खरकड़ी कला सरपंच भागीरथ, प्रधानाचार्य संजय कुमार, भामाशाह रघुवीर सिंह शेखावत, व्याख्याता कृष्ण कुमार, व्याख्याता अनिल कुमार, वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र कुमार मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मूलचंद सैनी शैक्षिक उत्सव व मेला प्रभारी अध्यापिका प्रियंका चौधरी, अध्यापिका सुनीता मीणा व अन्य गणमान्य लोग व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया