आंगनबाड़ी केंद्र का किया गया उद्घाटन
नारायणपुर(भारत कुमार शर्मा)
आज दिनांक 14/12/2024 को नवीन आगनबाड़ी केन्द्र ढूढियों की ढाणी चतरपुरा में सरपंच नीरज कुमार तौणगरिया ने अपने कर कमलो द्वारा नवीन आगनबाड़ी केन्द्र का उदघाटन किया व आगनबाड़ी सुपरवाइजर किरण राठौड ने छोटे बच्चो सर्दी के कपडे बाटे इस अवसर पर आगनबाड़ी सुपरवाइजर किरण कुमारी राठौड, कृपा मैडम, सुबेसिंह डूडी, बसराम डूडी, अमीलाल डूडी, गिरधारी डुडी, जयमल डूडी, आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता अंजू देवी, मुनेश देवी सुमन देवी सहीत सैकडो कार्यकर्त्ता मौजूद रही।