18 से होगी अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: नगर परिषद ने अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को दो दिन का दिया समय

Sep 16, 2023 - 16:17
 0
18 से होगी अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: नगर परिषद ने अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को दो दिन का दिया समय

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  पिछले लम्बे समय से अतिक्रमण का दंश झेल रहे आम नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 18 सितंबर से की जाएगी। नगर परिषद के आयुक्त श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपरिषद क्षेत्र में कार्य करने वाले दुकानदारों, फुटपाथ पर सामान रखने वाले सभी नागरिकों को चेतावनी दी जाती है कि वो दो दिन में अपना सामान स्वयं हटा ले अन्यथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण हटाए जाने पर नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी। गौरतलब है कि शहर में अतिक्रमण को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया था। वहीं लगभग सभी सीएलजी बैठकों में कस्बे में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया था।
  उल्लेखनीय है कि शहर के रेलवे फाटक से अंबेडकर सर्किल तक दोनों ओर अतिक्रमियों ने राजनीति संरक्षण से जबरन खोखे लगाकर शहर के सौंदर्य के साथ खिलवाड़ कर दिया। वहीं पुरानी अनाज मंडी, सिनेमा रोड,मातौर रोड, किशनगढ़ बास रोड, सब्जी मंडी,चालीस फुटा रोड, हेमू कालाणी से स्टेशन जाने वाले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान रखकर यातायात व्यवस्था को चौपट कर दिया। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।   वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि जिले में विभागीय कार्यालय व सचिवालय के लिए शीघ्र ही कार्य आरंभ कराया जाएगा। जिसके लिए भूड़ावाली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................