कैबिनेट मंत्री ने उपखंड स्तर अधिकारियों की ली बैठक: लापरवाही बर्दाश्त नही होगी -शकुंतला रावत
नारायणपुर ( भारत कुमार शर्मा )
नारायणपुर उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को उद्योग एवं देवस्थान मन्त्री शकुंतला रावत ने ब्लांक स्तरीय पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कोई भी कार्य पेंडिंग में नहीं रहना चाहिए यदि कार्य में लापरवाही की गई तो बर्दाश्त नही की जाएगी चाहे पटवारी हो या ग्राम विकास अधिकारी हो चाहे जलदाय विभाग का हो समय पर काम होना चाहिए।
रास्ते का मामलों को तुरंत निपटाने की बात कही गई। मन्त्री ने नारायणपुर थानाधिकारी सत्यनारायण को निर्देशित किया की रात्रि को गस्त बढाई जाए। तथा रात्रि को शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर तहसीलदार लोकेश कुमार नायब तहसीलदार गिर्राज प्रसाद मीना विकास अधिकारी थानागाजी नाहर सिंह, थानाधिकारी सत्यनारायण, विकास अधिकारी रजनीकांत शर्मा, रामकिशन सैनी,शिशराम, पटवारी हवासिंह, नरेन्द्र सिंह,नरेश,विपिन शर्मा, विपिन चौधरी आदि मौजूद थे।