राजपुरछोटा पंचायत के 350 में से केवल 60 पात्र परिवारो को ही दिए गए इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन -सरपंच बिशनलाल
रैणी (महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-राजपुरछोटा के 60 पात्र जनाधार लाभार्थियो को इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण किये गए है शुक्रवार को जबकि राजपुरछोटा सरपंच बिशनलाल ने मिडिया को बताया कि 350 से भी ज्यादा पात्र जनाधार परिवार लाभार्थियो को स्मार्टफोन फोन वितरण करने है तो फिर इस तरह से तो हमारी पंचायत को ही 5---6 दिन लग जायेंगे।
इधर अभी रैणी-उपखंड क्षेत्र की राजपुरछोटा पंचायत सहित बबेली पंचायत व जामडोली पंचायत और माचाड़ी पंचायत तथा रैणी पंचायत अभी भी फोन वितरण होने से शेष बची हुई है और आचार संहिता भी लगने वाली ही है तो फिर कैसे सारी पंचायतो को वितरण कर पायेगे इन सभी पंचायतो के लाभार्थी महिलाओ को स्मार्ट फोन।
सरपंच ने प्रशासन से मिडिया के माध्यम से अपील की है कि प्रतिदिन कम से कम 200---250 स्मार्टफोन भेजकर वितरण कराये तो शायद सम्भव हो सकता है सभी पंचायतो को।
रैणी मे शुक्रवार को 60 फोन ही भेजना एक बडी विडम्बना सी है क्योकि 350 से भी ज्यादा स्मार्टफोन वितरण करने है और मात्र 60 फोन ही एक दिन मे भेज रहे है । सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो को ध्यान देना चाहिए और इस विकट समस्या से राज्य सरकार को अवगत कराना चाहिए।