परिंडे लगाओ, परिंदे बचाओ अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर किया पुण्य काम
कोविड-19 महामारी के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ, परिंदे बचाओ अभियान के तहत क्षेत्र में जगह-जगह दीवारों पर, पेड़ों पर एवं हर परिवार को अपने-अपने घर के आस-पास पानी के परिंडे लगाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
नारायणपुर
नारायणपुर कस्बा के वार्ड नंबर 9 मोहल्ला राजपुरा में स्थित श्याम मंदिर, आंगनवाड़ी केंद्र नंबर 3 एवं मुख्य चौक पर स्थित बरगद के पेड़ में शुक्रवार को श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा चलाए जा रहे परिंडे लगाओ, परिंदे बचाओ अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए समिति के समन्वयक वैद्य भवानीशंकर शर्मा, आंगनबाड़ी केन्द्र 3 की कार्यकर्ता गौरा पारीक, आशा सहयोगिनी एवं समिति महिला प्रकोष्ठ प्रभारी पिंकी मीना, आंगनवाड़ी नंबर 11 की आशा सहयोगिनी प्रेम देवी, जागृति युवा मंडल के सदस्य मनोज प्रजापत, तथा पवन प्रजापत, शीशराम प्रजापत, समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा के द्वारा 21 परिंडे लगाकर पुण्य का कार्य किया गया।
समन्वयक वैद्य भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ, परिंदे बचाओ अभियान के तहत क्षेत्र में जगह-जगह दीवारों पर, पेड़ों पर एवं हर परिवार को अपने-अपने घर के आस-पास पानी के परिंडे लगाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। वही महिला प्रकोष्ठ प्रभारी एवं आशा सहयोगिनी पिंकी मीना, कार्यकर्ता गौरा पारीक, आशा सहयोगिनी प्रेम देवी के द्वारा घर-घर जाकर प्रतिदिन सर्वे कार्य किया जा रहा है। कोरोना योद्धा महिलाओं के द्वारा अपने परिवार की चिंता किए बगैर निरंतर अपने कर्तव्य के प्रति सजग है।
नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट