पुलिस की कार्यवाही में टोल प्लाजा पर 50 लाख कैश बरामद,कार ड्राइवर गिरफ्तार

Oct 23, 2023 - 08:55
 0
पुलिस की कार्यवाही में टोल प्लाजा पर 50 लाख कैश बरामद,कार ड्राइवर गिरफ्तार

कोटपूतली- बहरोड़

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस के द्वारा नाकाबन्दी एवं सघन जांच के दौरान कोटपूतली बहरोड जिले के कठुवास टोल प्लाजा पर दोपहर 3:30 पर गुरुग्राम से HR 26 OP 2280 ब्रेजा कार टोल से गुजरी जिसे मांढण पुलिस कठुवास टोल प्लाजा पर रोका ओर तलाशी के दौरान कार में 2 बैग मिले जिन्हें खोल कर देखा तो उनमें 50.56 लाख रुपए मिले।
पुलिस के अनुसार कर को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाना इलाके के शाहबाजपुर गांव का रहने वाला ओमप्रकाश पुत्र ग्यारसी लाल बंसल चल रहा था ओमप्रकाश को हिरासत में पुलिस ने ले लिया है ओम प्रकाश ने बताया कि यह रकम हरियाणा के गुरुग्राम से महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल लेकर जा रहा था नारनौल में रकम के मालिक की गुरुग्राम में शराब के ठेके हैं शराब कारोबारी का यह कलेक्शन था जो ओमप्रकाश गुरुग्राम से कलेक्ट कर नारनौल देने जा रहा था।

बहरोड डीएसपी तेज कुमार पाठक ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगी हुई है 50,000 से ज्यादा कैश लेकर चलने पर पुलिस रकम के बारे में सवाल जवाब कर रही है सही जानकारी नहीं मिलने पर कैसे जप्त किया जा रहा है हरियाणा बॉर्डर में लगे कठूवास टोल प्लाजा पर रविवार को वाहनों की जांच की जा रही थी इस दौरान हरियाणा के गुरुग्राम नंबर की कार से राशि बरामद की गई है
पुलिस ने रकम पकड़े जाने के बाद जानकारी बहरोड आयकर विभाग को दी। देर शाम तक बहरोड से इनकम टैक्स की टीम में आयकर अधिकारी थाना पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नोट गिनने के लिए पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई और नोट गिने गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................