शिव कृपा के लिए भगवान श्री राम का अनुकरण करना जरुरी - संत कमल दास बापू
सकट (अलवर/ राजेन्द्र मीना) सकट कस्बे के श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर में महंत देवा दास महाराज के सानिध्य में चल रही नवदिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा के सातवें दिन बुधवार को चित्रकूटधाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश के कथा वाचक संत कमल दास बापू ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान कार्तिकेय व गणेश जन्म की कथा सुनाकर का प्रसंग सुनाया गया। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और भगवान शिव के जयकारे लगाए। कथा के दौरान बापू ने कहा कि कलयुग में श्री शिव महा पुराण की कथा सुने बिना किसी भी जीव का उद्धार नही हो सकता। उन्होंने भगवान श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण कृपा चाहने वालें भक्तों के लिए सबसे पहले शिव जी की आराधना करना अनिवार्य बताया। कथा मे गुरुवार को हनुमान जन्म की कथा का प्रसंग सुनाया जाएगा। कथा का समापन शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ होगा। इस मौके पर कथा के मुख्य यजमान श्याम लाल चौधरी, ज्ञानवंती देवी मिश्रा, किशन लाल पांचाल, कालुराम मीणा, हरिकिशन मीणा, प्रदीप हरियाणा, गोपाल पांचाल, मोती लाल लाटा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।