सकट क्षेत्र में हरियाली तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया झूला तो पड़ गया अमवा की डाल पे जी,,, जैसे भजन गाते हुए युवतियों एवं महिलाओं ने झुलें झूला
सकट कस्बा सहित आस पास के गांवो में बुधवार को श्रावन शुक्ल पक्ष की तृतीय को हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरियाली तीज पर्व पर महिलाएं एवं युवतियां झुला तो पड़ गया अमवा की डाल पे जी,,, सावन में झुला तो झुले राधा रानी बाग में जी जैसे भजनों की स्वर लहरियों के साथ पेड़ों की डाल पर लगे झुलो पर झुलती हुईं दिखी वही सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र तो कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर की कामना के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा और शिव पार्वती की पूजा अर्चना की। हरियाली तीज पर्व पर हलवाई की दुकानो पर घेवर खरीदने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। वही हरियाली तीज पर्व पर कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर में विराजित भगवान श्री कृष्णा व राधा जी की प्रतिमाओं की सुगंधित फूलों से मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाई गई।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट