वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन होम वोटिंग के जरिए डाल सकेंगे अपना वोट
14 से 19 नवम्बर को मतदान दल पात्र मतदाताओं के घर जाकर करेंगे वोट एकत्रित
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) खैरथल तिजारा जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के सम्बंध में कार्यक्रम और रूट चार्ट तैयार कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर श्री ढाका ने बताया कि होम वोटिंग के लिए मतदान दलों द्वारा प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने हेतु प्रथम भ्रमण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जायेगा एवं प्रथम भ्रमण में अनुपस्थित पाये जाने वाले मतदाताओं के घर जाकर वोट एकत्रित करने हेतु द्वितीय भ्रमण 20 नवम्बर से 21 नवम्बर तक किया जायेगा।