कस्बे में चल रहे बिना मान्यता के कोचिंग सेंटर: शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Apr 26, 2024 - 18:16
 0
कस्बे में चल रहे बिना मान्यता के कोचिंग सेंटर: शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

मुंडावर (देवराज मीणा) मुंडावर कस्बे मे सोडावास सड़क मार्ग पर बिना मान्यता के संचालित दयाल इंस्टीट्यूट का गुरुवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यादव ने कोचिंग सेंटर संचालनकर्ता से संचालक से संबंधित मान्यता,भवन से संबंधित एवं भवन सुरक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट मांगे तो संचालक कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए। लेकिन प्रबंधक के द्वारा मौखिक रूप से बताया गया की कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का नामांकन भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडावर के अध्यनरत छात्र है। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कोचिंग में अध्यनरत छात्रों से जांच करने पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने दयाल  संस्था के नाम पर ही इस संस्थान में एडमिशन लिया है। इधर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने  बताया कि न्यू डायट पोर्टल पर भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम से मुंडावर कस्बे में कोई विद्यालय संक्षिप्त संचालित नहीं होना पाया। यू डाइस पोर्टल पर भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल  की ओर से पिछले तीन वर्षों से नामांकन शून्य दर्शाया जा रहा है। मौजूदा में बिना मान्यता की संचालित उक्त दयाल संस्थान में कक्षा 8 से 12 तक लगभग 300 छात्र-छात्रा अध्यनरत पाए गए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बताया कि उन्होंने बिना मान्यता के चल रहे इस संस्थान पर कार्यवाही हेतु विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................