कांग्रेस प्रत्याशी भगवानाराम के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुरवाटी क्षेत्र को लिया गोद: जो मेरे से मांगा मैंने कभी मना नहीं किया- अशोक गहलोत
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी भगवान राम सैनी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि विशाल सभा का आयोजन हुआ। गहलोत के आगमन पर कांग्रेस पदाधिकारी ने माला साफा और फूलमालाओं के साथ शानदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की पिछली बार भगवान राम सैनी को कामयाबी नहीं मिली और हमने बीएसपी व अन्य का सहयोग लेकर सरकार बनाने का काम किया। उन्होंने कहा भगवान राम सैनी पढ़े लिखे, एडवोकेट, प्रधान रह चुके हैं और आपके सुख दुख में हमेशा काम आएंगे और मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा ।मैंने उदयपुरवाटी क्षेत्र को गोद ले लिया है जब गोद ले लिया तो सभी बातें इसमें आ गई ।
इनको कामयाब करो मैं इसी स्थान पर आपको धन्यवाद देने जरूर आऊंगा । हमने महंगाई राहत शिविरों लगाकर लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। जिसमें तीन लाख युवाओं को नौकरी, बुजुर्ग पेंशन बढाकर हजार रुपए किए है, आम जनता 25 लाख तक निशुल्क चिकित्सा सेवा ले सकता चिकित्सा के लिए गरीब व्यक्तियों को अपने घर मकान नहीं बेचने पडेगे, राजस्थान सरकार ने 40 हजार रुपए लंबी से₹500 में सिलेंडर ,किसानों को 2000 मिनट बिजली फ्री ,राजस्थान में 310 सरकारी कॉलेज व 110 सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोलने का काम हुआ है। अन्नपूर्णा किट दिए हैं और दे रहे हैं कांग्रेस सरकार रिपीट होने पर सभी महिलाओं को मोबाइल फ्री दिया जाएगा और सरकार रिपीट होने पर 10000 रुपए महिला मुखिया के खाते में आएंगे ।
राजस्थान में अंग्रेजी विद्यालय खोले गए हैं व 12वीं क्लास से उत्तीर्ण होकर कॉलेज में जाने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। जिससे अपने नई टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्राप्त कर सकते है तथा ओपीएस को लेकर कानून बनाया जाएगा । 40 लाख महिलाओं को मोबाइल दिए गए हैं बाकी एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे ।हमने कोरोना में आम जनता का प्रबंध किया है। इस अवसर पर विजयपाल भाटीवाड, हंसराज कबीर, अर्जुन लाल वर्मा ,ख्याली राम ,सोहनलाल ,धनाराम, रोशन लाल ,मूलचंद पौख आदि ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गहलोत को हल देकर स्वागत किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ,नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ,कांग्रेस प्रत्याशी रीटा मंडावा ,कांग्रेस प्रत्याशी सरवन कुमार सूरजगढ़ ,कांग्रेस प्रत्याशी पित राम पिलानी ,कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सिंह झुंझुनू ,कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा नवलगढ़ ,कांग्रेस प्रत्याशी मनीष गुर्जर खेतड़ी सहित आदि थे। इस कांग्रेस की सभा में हजारों की तादाद में लोगों मौजूद थे।