महुवा में सतरंगी सप्ताह के तहत सर्विस वोटरों कीसमावेशी वॉकथॉन नीले कलर थीम पर निकाली रैली
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतरंगी सप्ताह के तहत विविध जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, निर्वाचन विभाग व ईआरओ (एसडीएम) महुआ लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के तहत शनिवार को तृतीय दिवस पर सर्विस वोटर व सरकारी कर्मचारियो की समावेशी वॉकथॉन नीले कलर थीम पर सरकारी मिडवे से राजकीय टीकाराम पालीवाल राउमावि तक निकाली गई जिसका स्लोगन "कर्तव्य पथ पर,राष्ट्रहित में" था स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि इस वॉडथॉन को नोडल अधिकारी स्वीप (वीडिओ) विनय मित्र, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप (सीबीईओ) शिवदयाल मीना, विकास अधिकारी बैजूपाड़ा मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर महुवा मिडवे से रवाना किया जिसका उद्देश्य सर्विस वोटर व उनके सम्पर्क के मतदाताओ को जागरुक कर 25 नवम्बर को मतदान के लिए प्रेरित करना है जिससे मत देने से कोई मतदाता छूट नहीं पाए, इस अवसर पर एसीबीईओ रामगोपाल मीना, श्रीमती अनीता अवस्थी, प्रकाशचन्द, नन्दलाल, हरिराम, भगवत मीना, अनुराग शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश गुर्जर, सहित सर्विस वोटर, आम मतदाता उपस्थिति रहे