द बौहराज ग्लोबल स्कूल, महुवा में शिक्षक दिवस का किया आयोजन
महुवा, 5 सितम्बर (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बौहराज ग्लोबल स्कूल मे गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा सह निदेशक विकास बोहरा संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने शिक्षकों का माला साफा पहनाकर शिक्षकों के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें सम्मानित किया पूर्व विज्ञान वरिष्ठशिक्षक अशोक जैन ने बोहराविद्यालय की उत्कृष्टता की सराहना करते हुए कहा कि द बौहराज स्कूल महुवा शिक्षा के क्षेत्र में नंबर एक पर है। रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक बने सिंह गुर्जर ने विद्यालय को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने पर खुशी जाहिर करते हुए श्रेष्ठ विद्यालय प्राप्ति की बात की, जबकि रिटायर्ड अध्यापक रघुवीर सिंह ने बोहरा स्कूल द्वारा बच्चों की सभी क्षेत्रों में उपलब्धियों की ओर पढ़ने का आशीर्वाद देते हुए संकेत किया।
रिटायर्ड प्रिंसिपल राजेंद्र मिश्रा ने विद्यालय के चौमुखी विकास के साथ बुलंदियों को छूने की बात की और रिटायर्ड प्रधानाचार्य अरविंद पालीवाल ने विद्यालय की उन्नति को देखकर गर्व और खुशी व्यक्त की। रघुवीर सिंह, पीटीआई, ने खेलों में बच्चों को आगे आने की सलाह दी और विद्यालय के लिए अपनी तत्परता जताई। रिटायर्ड अध्यापकरवि गुदनिया ने विद्यालय का शिक्षकों का सम्मान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि रिटायर्ड प्रिंसिपलताराचंद ने गुरुओं के सम्मान और उनके जीवन से सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान, निदेशक विनय बोहरा ने सभी गुरुजनों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी सहितसभी शाखाओ के प्रधानाचार्य ओपी, राजेश पुनीत विषय विभाग अध्यक्ष मोहन अवस्थी, मनोज शर्मा, अवनीश शर्मा, गिरवर यादव, जितेंद्र पवार, कोऑर्डिनेटर श्वेता नेगी, पीटीआई सुरेंद्र, भूपेंद्र तथा समस्त स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे। शिक्षक दिवस की इस गरिमामयी सभा मैं सभी वक्ताओं ने शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान का संदेश दिया।