बिलाली में भोमिया जी महाराज के विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
रुकमणी कौशिक स्थाई सदस्य, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद राजस्थान चैप्टर का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
नारायणपुर(भारत कुमार शर्मा)
बिलाली में भोमिया जी महाराज का विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। हजारों ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की एवं म्हासी द्वारा पौराणिक कथाओं एवं किस्सों के माध्यम से भारतीय परम्परा एवं संस्कृति के बारे में ज्ञान वर्धक बातें सुनाई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् राजस्थान चैप्टर की स्थाई सदस्य रुकमणी कौशिक रही। रुकमणी कौशिक का ग्रामवासियों एवं हजारों महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् राजस्थान चैप्टर में स्थाई सदस्य निर्वाचित होने पर सम्मान किया।
उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों भंडारों एवं लोक कथाओं से समाज में आती है समरसता, भाईचारा, सदभाव, युवा पीढ़ी को मिलती है इतिहास की जानकारी व प्रेरणा, महिलाओं के सम्मान से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है। बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम ज्यादा से ज्यादा बानसूर के युवाओं एवं हमारी बच्चियों को निजी क्षेत्र की संस्थाओं में रोजगार दिलाए, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट का सेंटर भी बच्चियों के लिए खुले ताकि आज के समय में हमारी बच्चियां भी प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो जिससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिले ,कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक रहें। अभिषेक शर्मा, ईश्वर सिंह , विजय सैनी ,हरिराम, तोताराम, धुणाराम, मूलचंद, दुलाराम, ओमप्रकाश, बंसी, हरिद्वावारी लाल सहित मेला कमेटी सदस्य भाई गणेश सैनी जनसेवक ग्राम पंचायत बिलाली एवं पूर्व महासचिव एलबीएस कालेज कोटपूतली, बबली सैनी, जीतू, मनोज सैनी, मुकेश, गिर्राज, सुरेश व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मेला कमेटी द्वारा पधारे हुए समस्त आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।