भाजपा की सरकार बनते ही ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात ... वसुन्धरा राजे

भुसावर में पूर्व सीएम राजे की चुनावी सभा मे ग्राम पंचायत दीवली की सरपंच भाग्यश्री मीणा ने किया भव्य स्वागत।

Nov 21, 2023 - 19:27
Nov 21, 2023 - 20:33
 0
भाजपा की सरकार बनते ही ईस्टर्न  राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात ... वसुन्धरा राजे

वैर। पूर्व मुख्यमंत्री बसुन्धरा राजे की वैर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के पक्ष में चुनावी जनसभा हुई।जन सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की स्वीकृति मेरे पिछले कार्यकाल साल 2018 में केन्द्र को भेजा,जिस प्रोजेक्ट में राज्य सरकार की भागीदारी सुनिश्चित थी,लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस प्रोजेक्ट का राजनीतिकरण कर आमजन को गुमराह किया और ढपोल शंख की भांति अनेक कागजी घोषणाएं की। अब राज्य की जनता कांग्रेस की करनी-कथनी को अच्छी प्रकार से समझ चुकी है।,जो 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट से जबाव देकर कांग्रेस को करारा जबाव देगी और 3 दिसम्बर को आने वाले चुनाव परिणाम में कांग्रेस का पतन हो जाएगा ।भाजपा की सरकार बन जाएगी। उन्होने कहा कि मेरा भरतपुर जिले से बेहद लगाव है,मेरे द्वारा भरतपुर को संभाग का दर्जा दिया गया और मेडिकल कॉलेज व महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय खोला गया। भुसावर को उपखण्ड व तहसील का दर्जा दिया गया। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा स्टेट हाइवे मार्ग पर निजी वाहनों का टोल टेक्स माफ किया गया,साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनते ही स्टेट हाइवे मार्ग पर दुबारा से टोल टैक्स बसूली कराना प्रारम्भ कर दिया। उन्होने कहा कि खेरलीगंज से वैर के मध्य मात्र 33 किमी की दूरी होगी,जिसमें करीब 3 किमी की दूरी जयपुर नेशनल हाइवे तथा एक चार किमी की दूरी नगर पालिका भुसावर के अधीन आती है,मात्र 25-26 किमी का सफर करने वाले वाहन मालिक व चालकों को तीन बार टोल देना पडता है,पहला टोल नाका अलीपुर के पास,दूसरा अतिरामपुरा के पास,तीसरा भौंडागाव के पास लगा है। उन्होने कहा कि इस विभाग का अध्यक्ष जो वैर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहा है,वह है,उसे स्टेट हाइवे टोल टेक्स माफ तथा तीन में से दो टोल नाका हटवा देने चाहिए। उन्होने कहा कि 25 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर वैर से बहादुर सिंह कोली को,भरतपुर से विजय बंसल को,बयाना से बच्चू सिंह बंशीवाल को,डीग-कुम्हेर से डॉ.शैलेन्द्र सिंह को,नगर से जवाहर सिंह बेढम को,कामां से नौक्षम चौधरी को,नदबई से जगत सिंह को,महवा से राजेन्द्र मीणा को,कठूमर से रमेश खींची को विजयी बनाए और राजस्थान में बनने जा रही भाजपा सरकार में भागेदारी निभाए। पूर्व मुख्यमंत्री बसुन्धरा राजे का पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका प्रसाद गोयल,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज,भाजपा जिला उपाध्यक्ष व वैर विधानसभा प्रभारी पंकज बिजवारी,बेहतरीन जाट समाज वैर-भुसावर के अध्यक्ष कप्तान सिंह घाटरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बोराज,भाजपा ग्रामीण मण्डल वैर के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह टंटा,भुसावर मण्डल के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह चौधरी,महामंत्री राजूराजा पथैना,नगर पालिका भुसावर के पूर्व उप चेयरमेन पुष्कर पाण्डेय,उप चेयरमेन धीरज पाण्डेय,जिला युवा जाट महासभा भरतपुर के जिलाध्यक्ष अन्नू ठाकुर,पूर्व पंचायात समिति सदस्य राजवीर सिंह बेरी, रॉकी पथैना, आदि ने स्वागत किया। सर्वप्रथम पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा ने पूर्व सीएम राजे का स्वागत करते हुए वैर विधानसभा क्षेत्र की समस्या और बाणगंगा नदी से अवगत कराया और वैर विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार व दलालों से मुक्त कराने का निवेदन करते हुए साल 2018 से आज हुए विकास कार्याे की जांच कराने का आग्रह किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow