उपखण्ड अधिकारी ने किया अस्थाई प्याज मंडी व किसान कलेवा रसोई का निरीक्षण
खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
किशनगढ़ बास के उपखण्ड अधिकारी धीरज सिंह ने शहर की कृषि उपज मंडी में लग रही अस्थाई प्याज मंडी व किसान कलेवा रसोई का औचक निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी ने इस मौके पर प्याज व्यापारियों से प्याज की खरीद के बारे में जानकारी ली। किसानों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए निस्तारण के लिए कृषि उपज मंडी समिति सचिव सुरेंद्र सैनी को निर्देश दिए। प्याज व्यापारियों ने एसडीएम को अवगत कराया कि यहां उनकी अस्थाई प्याज मंडी लग रही है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। खुले में टैंट लगाकर व्यापार किया जा रहा है। बरसात आने पर सारा प्याज भीग जाता है। व्यापारियों ने लाइसेंस शुदा धारकों को स्थाई दुकानें अलाट कराने की मांग की। इस मौके पर कृषि उपज मंडी समिति सचिव सुरेंद्र सैनी, नवनीत चौधरी समेत कई प्याज व्यापारी मौजूद रहे। दूसरी ओर मंडी में किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित किसान कलेवा रसोई का भी औचक निरीक्षण करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने सफाई व खाने की गुणवत्ता की भी जांच की।