श्रीमद्भागवत मे सती माता की कथा और दुर्गा के आठवे स्वरूप का बखान किया

Dec 11, 2023 - 06:03
 0
श्रीमद्भागवत मे सती माता की कथा और दुर्गा के आठवे स्वरूप का बखान किया

रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के बैरेर गांव मे श्रीमद्भागवत चल रही है , पंडित मनीष तिवाडी ने बताया कि गांव बैरेर में चावंड माता के मंदिर श्रीमद् देवी भागवत कथा का रविवार को अष्टम दिवस था यह कथा कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी बैरेर की ओर से किया जा रहा है जिसमें  राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता रूद्र कृष्ण महाराज ने सती मैया की कथा एवम मां दुर्गा के आठवें स्वरूप आदि शक्ति महागौरी की पूजा का विधान बताया आठवें दिन की पूजा गौरापार्वती देवी के मूल भाव को दर्शाता है। देवीभगवत् पुराण में बताया गया है कि देवी मां के 9 रूप और 10 महाविघाएं सभी आदिशक्ति के अंश और स्वरूप हैं लेकिन भगवान शिव के साथ उनके अर्धांगिनी के रूप में महागौरी सदैव विराजमान रहती हैं। इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है।

महागौरी की पूजा मात्र से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं और वह व्यक्ति अक्षय पुण्य का अधिकारी हो जाता है। ज्यादातर घरों में नवरात्र की अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता है एवं गौरी शंकर विवाह की सुंदर कथा का वर्णन किया एवं मनमोहक झांकियां दिखाई गई साथ ही बताया लोगों को अपनी सोच बदलकर बेटियों का सम्मान करें बेटिया देश की शान है बताया कि सभी को सत्य का मार्ग अपनाते हुए ईश्वर को परम सत्य मानना चाहिए इस दौरान पूरा पंडाल भक्ति में हो गया आसपास के सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे सरपंच केंद्र सिंह छोटा पटेल भोरिया पटेल गोपू शर्मा सोनू शर्मा छगनलाल टिकाई सिंह रतनलाल शिवरतन मनोहर लाल धर्मचंद सोनी मदन पटेल घनश्याम तिवारी सुरेश तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोक उपस्थित रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी बैरेर से पंडित मनीष तिवाड़ी के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................