विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर वीसी में सीएस ने दिए निर्देश
कोटपुतली बहरोड़: ( भारत कुमार शर्मा) मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उसके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाना है। प्रदेश में हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिले। इसके दृष्टिगत विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। शर्मा ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रयास है जिसके माध्यम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर तक शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न विभागों की प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारी पूर्ण समन्वय एवं योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। यात्रा के माध्यम से हर पात्र लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन आदि योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए। पंचायत समिति कोटपुतली के वीसी कक्ष से जिला कलक्टर शुभम चौधरी, एडीएम योगेश कुमार डागुर, सीईओ जिला परिषद रामनिवास सहित कोटपूतली-बहरोड़ जिले के अधिकारी वीसी से जुड़े।इन योजनाओं पर विशेष फोकस रहा।यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर नल, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत भारत स्टेशन, अमृत योजना पर विशेष रूप से फोकस रहेगा।जिला स्तरीय कमेटी का गठन ,जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर, सीईओ जिला परिषद रामनिवास सहित 18 जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है।