मतदान खत्म होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू: कार्यकर्ताओं से मुलाकात व आराम में बीता प्रत्याशियों का दिन

03 दिसम्बर तक अब केवल परिणामों की ही चर्चा हुई आम

Nov 27, 2023 - 18:11
 0
मतदान खत्म होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू:  कार्यकर्ताओं से मुलाकात व आराम में बीता प्रत्याशियों का दिन

कोटपुतली (इशाक खान) विगत लगभग एक माह से चल रही विधानसभा चुनाव की बेहद थका देने वाली प्रक्रिया मतदान के साथ समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों समेत कार्यकर्ताओं, समर्थकों व चुनावी व्यवस्था में तैनात पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने चैन की सांस ली है। चुनाव के दौरान जहां प्रत्याशियों समेत लोगों का दिन बेहद लम्बा चला, वहीं रविवार को लगभग सभी लोग देरी से उठे एवं आराम की मुद्रा में देखे गये। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का दिन भी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात व आराम में ही बीता। कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित अपने निजी निवास पर कार्यकर्ताओं से परिणामों की चर्चा करते हुए नजर आये। वहीं दोपहर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए जयपुर रवाना हो गये। यादव आगामी दो-तीन दिनों तक राजधानी जयपुर में रहकर ही आराम करेगें। वहीं भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल ने भी रविवार को अपने निजी निवास पर फुर्सत का समय बीताया। इस दौरान वे परिजनों व समर्थकों के साथ चर्चा करते दिखाये दिये। उल्लेखनीय है कि इस बार के चुनाव में पटेल सबसे लम्बी चुनावी प्रक्रिया में मशगुल रहे है। दरअसल में भाजपा ने उन्हें विगत 09 अक्टुबर को ही पहली सूची में उम्मीदवार घोषित कर दिया था। जिसके बाद से ही वे निरन्तर क्षेत्र में जनसम्पर्क में जुट गये थे। लगभग डेढ़ माह तक चुनावी दौड़ भाग के बाद पटेल ने रविवार को निजी निवास पर आराम किया। जिसके बाद वे शाम को पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के लिए जयपुर रवाना हो गये। वहीं निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े मुकेश गोयल भी अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव परिणामों की चर्चा करते देखे गये। साथ ही निजी निवास पर परिजनों के साथ भी आराम का समय बीताया। इसके अलावा जजपा प्रत्याशी रामनिवास यादव, बसपा प्रत्याशी प्रकाश चन्द सैनी, आरएलपी प्रत्याशी सतीश कुमार मांडैया व निर्दलीय एड. अशोक कुमार सैनी का दिन भी फुर्सत के क्षणों में आराम करते बीता।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................