जिले में शनिवार से हुआ विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आगाज: तिजारा विधायक और जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना

Dec 16, 2023 - 20:37
 0
जिले में शनिवार से हुआ विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आगाज: तिजारा विधायक और जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना

खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) आमजन तक विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से पूरे देश में विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में विकसित भारत संकल्पित यात्रा का शुभारंभ शनिवार को जयपुर के महारानी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किया। इसी सिलसिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में किया गया । 

जिला स्तर पर तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी एवं जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले में प्रचार प्रसार करने हेतु आवंटित 3 एलइडी वीडियो वैन को शनिवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा से तिजारा विधायक मंहत बालकनाथ योगी एंव जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपखंड स्तर पर प्रत्येक दिन 2 ग्राम पंचायत में एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा साथ ही कैंप का आयोजन कर आमजन को वंचित योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
 
 जिला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात कोटकासिम उपखंड स्थित ऊजौरी ग्राम पंचायत, मुंडावर उपखंड स्थित सोरखाकला ग्राम पंचायत, तिजारा उपखंड स्थित सलारपुर ग्राम पंचायत में जिले कि प्रथम विकसित भारत संकल्पित यात्रा का शुभारम्भ हुआ। पीएम किसान समान निधि के तहत ई केवाईसी, आधार से खाता लिंक करना इत्यादि कार्य भी सीएससी केंद्र द्वारा किए जायेगा ।

कार्यक्रम में तिजारा विधायक महंत श्री बालकनाथ  ने बताया कि विकसित भारत संकल्पित यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तथा 10 हजार तक की आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ देना तथा आमजनता में फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मोदी की गारंटी योजनाओं को धरातल पर लागू करते हुए आमजन को महंगाई से राहत देने का कार्य राज्य सरकार प्रमुखता से करेगी।

*कल यहां आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा*

रविवार को जिले के कोटकासिम उपखंड स्थित आकोली ग्राम पंचायत, मुंडावर उपखंड स्थित माथुर ग्राम पंचायत, तिजारा उपखंड स्थित महेसरा ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

*इन योजनाओं का मिलेगा फायदा*

ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा।

शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा और वंचित वर्गों के चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा ।

कार्यक्रम के दौरान तिजारा प्रधान जयप्रकाश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी आधिकारी दीनबंधु सुरोलिया, एसडीएम टपूकड़ा महेंद्र सिंह यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है