विकसित भारत संकल्प यात्रा:- मोदी की गारंटी' आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत - लाभार्थियों ले रहें है बढ़चढ़ कर भाग

ग्रा. पं. आकोली, सोरखां कला, मातौर, सलारपुर व महेसरा में आयोजित हुए मध्याह्न पूर्व के केंप

Dec 17, 2023 - 21:31
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा:- मोदी की गारंटी' आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत - लाभार्थियों ले रहें है बढ़चढ़ कर भाग

खैरथल  ( हीरालाल भूरानी )
    भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत 'मोदी की गारंटी' नाम से लोकप्रिय आईसी वैनों का संबन्धित ग्राम पंचायतों में पहुँचने पर जिले में भव्य स्वागत किया जा रहा है| 

जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत् जिले में दूसरे दिन रविवार को आईसी वेन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम "प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश" एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर निर्धारित रूट मेप के अनुसार ब्लॉक कोटकासिम की ग्राम पंचायत आकोली, मुंडावर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोरखां कला व मातौर एवं ग्राम पंचायत सलारपुर व महेसरा में पहुंच कर पूरे दिन कैंप संचालित रहे|

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने मुंडावर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोरखां कला व मातौर में हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंपों का निरीक्षण किया। कैंपों में उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कि साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कैंप के सभी स्टालों पर जाकर संबंधित से जानकारी लेते हुए आधारभूत सुविधाओं को आवश्यक रूप से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी शिवचरण मीना ने तिजारा ब्लॉक में महेसरा स्थित कैंप में विभिन्न प्रकार की क्विज कराकर जीते हुए लाभार्थियों को इनाम वितरित किए साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के जिला नोडल दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया| तत्पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का "प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश" प्रदर्शित किया गया| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही तुरन्त मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया| 

इस दौरान 'धरती कहे पुकार के' का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| कैंप में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी जैसे योगा, स्पोर्ट्स गेम, क्विज कराए गए। वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई| कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया| 

18 दिसंबर को यहां संचालित होंगे कैंप

सोमवार को जिले के कोटकासिम ब्लॉक स्थित आकोली ग्राम पंचायत मकढावा और कान्हडका, मुंडावर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत रसगण और पेहल, तिजारा ब्लॉक के स्थित ग्राम पंचायत ततारपुर एंव थड़ा कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................