कला मंच द्वारा आयोजित रामलीला में सीता हरण प्रसंग का हुआ जीवंत मंचन

Oct 8, 2024 - 17:51
 0
कला मंच द्वारा आयोजित रामलीला में सीता हरण प्रसंग का हुआ जीवंत मंचन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) कला मंच समिति किशनगढ़बास द्वारा आयोजित रामलीला में सोमवार को सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। मीडिया प्रभारी नवीन जैन एवं सचिव हरिशंकर सोनी ने बताया कि जयंता की शरणगति पंचवटी पर सूर्पनखा का सुंदरी का रूप धारण करना,  राक्षसी रूप में आना, लक्ष्मण के द्वारा नाक कटना, श्रीराम के द्वारा खरदूषण त्रिशिरा का वध करना, रावण द्वारा मारीच को मृग बनने को कहना, सीताजी द्वारा लक्ष्मण पर दोषारोपण करना,  रावण के द्वारा भेष बदलकर सीताजी से भिक्षा मांगना,  भगवान राम का माता शबरी को नवधा भक्ति बताना की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। 60 वर्षीय कलाकार  महावीर अग्रवाल ने सुंदरी रूप में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीता का किरदार 15 वर्षीय हर्षित अग्रवाल एवं माता शबरी का किरदार 13 वर्षीय अभिषेक शेखावत ने निभाया। हास्य कलाकार के रूप में हरीश गोयल, हरिओम गुप्ता, हेमंत, निक्कू, विशाल की दर्शकों ने जबरदस्त सराहना की। रामलीला में श्रीराम की भूमिका पियूष शर्मा ने, लक्ष्मण की भूमिका राकेश तिवाड़ी, रावण की भूमिका गजेंद्र यादव, सीता की भूमिका हर्षित, खर की महेंद्र, दूषण की विकास गोयल, शबरी की अभिषेक, सरभंग की धीरज सोनी, अगस्त की भूमिका अशोक अग्रवाल ने निभाई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................