किशोरपुरा में भैरुंजी के भक्तों की जीत वन विभाग ने वापस हटाये पीलर 30 फीट छोड़ा रास्ता चारों तरफ होगी तारबंदी कैटल गार्ड रहेगा तैनात

Dec 23, 2023 - 07:48
 0
किशोरपुरा में भैरुंजी के भक्तों की जीत वन विभाग ने वापस हटाये पीलर 30 फीट छोड़ा रास्ता चारों तरफ होगी तारबंदी कैटल गार्ड रहेगा तैनात

चंवरा (सुमेर सिंह राव)
किशोरपुरा के लोक देवता भैरूंजी महाराज की बणी में पिछले 2 दिन से वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच चल रहा रास्ता का विवाद आखिर लंबी वार्ता के बाद निपट गया। मानव कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक सुरेश मीना किशोरपुरा ने मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर भैरूंजी महाराज के पुजारियों से वार्ता करवाई।वार्ता में वन विभाग के अधिकारियों तथा ग्रामीणों के बीच पुरानी खम्बीयों को हटाकर रास्ते से 10 फिट साइड में जगह छोड़ कर लगाने तथा मोरिंडा पलटुदास अखाड़े से मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर दो जगह गेट लगाने, मंदिर की बणी का सिमाज्ञान करवाकर चारों ओर मजबूत तारबंदी करवाने,पेड़-पौधे लगाकर भैरुंजी महाराज की बणी को हरा-भरा रखने,हरदम  सुरक्षा गार्ड तैनात रखने सहित कई मापदंडों पर सहमति बनी है। वार्ता में - आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा,मेघवाल समाज के अध्यक्ष मदन मेघवाल,कांग्रेस पीओसी प्रभारी राजेश खटाणा किशोरपुरा,युवा नेता जेपी खटाणा,रोहिताश भोपा, लीलाराम खटाणा,भेरुंघाट चौकी प्रभारी वनपाल रघूवीर सिंह, सहायक वनपाल रामकिशोर मीणा,सहायक वन रक्षक सुरेश कुमारी,कैटल गार्ड बाबूलाल चोपदार सहित कई लोग मौजूद रहे। जिसके बाद मौके पर ही सुरेश मीणा किशोरपुरा ने गिरदावर छिंतरमल सैनी तथा पटवारी रामसिंह राजावत से फोन पर बात कर भैरुंजी महाराज की बणी का सीमाज्ञान करवाने के लिए कहा है। इस मौके पर छोटुराम खटाणा,मुकेश कुमावत,सुनील खटाणा,मुकेश धाबाई,बाबूलाल कुमावत,शीशराम खटाणा, फुलचंद खटाणा,गोविंद सैन,ईशाक मोहम्मद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................