गायत्री प्रज्ञापीठ भूरीकुड़ी में हुआ चुनरी के बूटी लगाने का कार्यक्रम आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
गायत्री प्रज्ञापीठ भूरीकुड़ी में अति उत्साह के साथ दर्जनों महिलाओं ने इकट्ठे समूह में मंगल गीत गाये साथ ही शाकंभरी माता के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में समर्पित की जाने वाली चुनड़ी पर गोटा एवं सुनहरी बूंटीयां लगाई गई।
शाकम्भरी कुटुंब परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता मूलचंद सैनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को आयोजित होने जा रहे शाकम्भरी माता के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में गायत्री कुटुंब परिवार की ओर से चुनड़ी यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियों को लेकर महिलाएं समूह में मंगल गीत गाकर चुनरियों के बूंटीयाँ लगा रही हैं। इस क्रम में गायत्री प्रज्ञापीठ भूरीकुड़ी में भी सावित्री देवी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने इकट्ठे होकर मंगल गीत गाये एवं माता की चुनड़ी को गोटा एवं बूंटीयां लगाकर सजाया गया। इस अवसर पर कमला देवी, पूजा, रमा देवी, सज्जना देवी, बनारसी देवी, संतोष देवी, नानुड़ी देवी, श्रवणी देवी, मोनिका, पीयू सैनी, तीजा देवी, बिमला देवी, सुवा देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, कविता सैनी, दिव्या, सोनू, सुनीता, सुमन, मन्नी देवी, साधना, केसरी देवी, शालू, संतोष देवी, संगीता, बद्रीप्रसाद तंवर, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, हिमांशु सैनी आदि मौजूद रहे।






