महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के दो दिवसीय आयोजन का हुआ भव्य शुभारम्भ

Dec 24, 2023 - 12:27
Dec 24, 2023 - 14:42
 0
महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के दो दिवसीय आयोजन का हुआ भव्य  शुभारम्भ

भरतपुर .....प्रातः गायत्री शक्तिपीठ बिहारी जी के मंदिर के पीछे किले में पवित्र यज्ञ में आहुतियां देकर देश प्रदेश के कल्याण एवं शांति की कामना की गई। एडीएम सिटी श्वेता यादव, उपनिदेशक पर्यटन संजय जौहरी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के गणमन नागरिक हुए यज्ञ में शामिल। आज के कार्यक्रमों में राजकीय संग्रहालय में राधा कृष्ण एवं महापुरुषों की पोशाक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।  एमएसजी कॉलेज में सेंड और आर्ट गैलरी से महाराजा सूरजमल के शौर्य को किया जाएगा प्रदर्शित।  12:30 बजे चित्रकला मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का होगा आयोजन जिसमें स्कूली विद्यार्थी लेंगे भाग।  अपरान्ह 3 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में महाराजा सूरजमल पर आधारित क्विज प्रतियोगिता एवं 4 वैचारिक संगोष्ठी में महाराजा सूरजमल के त्याग, शौर्य एवं बलिदान पर की जाएगी चर्चा। सांय 7 बजे विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, उत्तर सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के लोक कलाकार एवं राजस्थानी संस्कृति के लोक कलाकार देंगे आकर्षक प्रस्तुति।   महाराजा सूरजमल के बलिदान को गरिमामय रुप से याद कर शहर में हो रहे है विभिन्न आयोजन।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow