कोरोना एडवाईजरी की पालना का आव्हान

Jun 23, 2020 - 01:33
 0
कोरोना एडवाईजरी की पालना का आव्हान

 

बयाना भरतपुर

बयाना 22 जून। यहां के उपखंड मजिस्टैªट एवं इंसीडैंट कमांडर सुनील आर्य ने सोमवार को कोरोना संक्रमण नियंत्रण संबंधी उपायों व एडवाईजरी की पालना से संबंधित पोस्टर का विमोचन करते हुए सभी लोगों से कोविड 19 जैसी महामारी से बचने के लिए मुह पर मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने और अपनी इम्यूनिटी पावर बढाने के लिए शुद्ध ताजा भोजन व नियमित व्यायाम जैसे तरीकों को अपनाने का आव्हान करते हुए कहा कि कोरोना को हम सभी मैडीकल विभाग व सरकार के निर्देशों की पालना कर आसानी से हरा सकते है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव ही उपचार है। उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव पाए मरीजों के सम्पर्क में आए सभी लोगों से प्रथम दृष्टया अपने आप को होम आईसोलेट कर लेने और किसी भी प्रकार के संक्रमण लक्षण दिखने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी जांच कराने का आव्हान किया है। पोस्टर विमोचन के दौरान तहसीलदार जीपी बंसल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग,भरत खटाना, देवेन्द्र शर्मा, युवराज धाकड, आदि भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता संबंधी पोस्टर यहां के सभी कार्यालय परिसरों सहित अन्य स्थानों पर भी प्रचार प्रसार के लिए लगाए जाऐंगे। इससे पहले उन्होंने यहां के आईटी केन्द्र में मुख्यमंत्री वीसी में भी भाग लिया।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow