राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) :- उपखंड क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 18 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक किया गया। शिविर के दौरान my Bharat gov.in पर स्वयं सेविकाओं का रजिस्ट्रेशन ,विकसित भारत मिशन 2047, युवा भारत, निबंध प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता ,मोटिवेशनल सेमिनार ,जन जागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,श्रमदान ,राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं सेवा भाव चम्मच दौड़ प्रतियोगिता रस्सा कसी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 24 दिसंबर 2023 को मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर शिविर के सातवें दिन एवं अंतिम दिवस की शुरुआत की गई। इस दौरान निदेशक शीशुपाल यादव ने स्वयं सेविकाओं को सेवा भाव के प्रति प्रेरित किया ।प्राचार्या कनक लता त्यागी ने महिला शक्ति के बारे में स्वयं सेविकाओं को संबोधित किया ।कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर सुनीता यादव ने बाल विवाह पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया ।साथ ही शिविर में आए सभी अतिथियों एवं स्वयं सेविकाओं को साधुवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के अंत में एनएसयूआई पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी ने विकसित भारत में युवाओं एवं महिलाओं के योगदान के बारे में विचार प्रस्तुत किया और शिविर समापन की घोषणा की गई।