ईशरोदा गांव से हुआ विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आगाज

Dec 26, 2023 - 19:21
 0
ईशरोदा गांव से हुआ विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आगाज

तिजारा (मुकेश शर्मा )

तिजारा क्षेत्र के गांव ईशरोदा में केन्द्र सरकार की आमजन तक विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से पूरे देश में विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  विकसित भारत संकल्पित यात्रा का शुभारंभ विधायक मंहत बाबा बालकनाथ ने ईशरोदा में किया। विधायक महंत बालकनाथ योगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही कैंप का आयोजन कर आमजन को वंचित योजनाओं से जोड़ा एवं योजनाओ की जानकारी दी। पीएम किसान समान निधि के तहत ई केवाईसी, आधार से खाता लिंक करना इत्यादि कार्य भी सीएससी केंद्र द्वारा किए गये।

कार्यक्रम में विधायक महंत श्री बालकनाथ  ने बताया कि विकसित भारत संकल्पित यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ देना तथा आमजनता में फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मोदी की गारंटी योजनाओं को धरातल पर लागू करते हुए आमजन को महंगाई से राहत देने का कार्य राज्य सरकार प्रमुखता से करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एवं युवाओं से जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य करवाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान तिजारा प्रधान जयप्रकाश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मिणा,  उपखंड अधिकारी अनुप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया,देशपाल यादव, सरपंच रतिराम यादव, बसंत परसोया, ईन्द्राज मीणा, श्याम सिंह, विशंभर सैनी, अजय पाल यादव, चौधरी महासिंह, दयानंद यादव, नरपाल यादव,निरंजन सेन, राजीव यादव, ओमप्रकाश यादव,विनय यादव,सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................