महुवा मैं विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने नगर पालिका में पार्षदों की ली मीटिंग
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 29 दिसंबर महुवा नगर पालिका में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर पार्षदों की मीटिंग ली
इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा महुवा कस्बे के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे आएगी जिसमें उपखंड स्तरीय समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि आमजन उपस्थित रहेगा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ,आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री इ बस सेवा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए आम जनता तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस शिविर में लाने का आह्वान किया
इस अवसर पर महुआ नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी गुर्जर उप सभापति शीला गुर्जर पार्षद ओम प्रकाश भारद्वाज डॉक्टर माधव खंडेलवाल दिनेश खंडेलवाल सद्दाम बुद्धा सैनी पदमचंद राधा देवी महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी सहित अनेक पार्षद अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे