द बोहराज ग्लोबल स्कूल, महुवा में कोटा के दिग्गज रसायन शास्त्री दीपक चतुर्वेदी ने छात्रों को बताई परीक्षा तैयारी की रणनीतियां
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय रामगढ़ रोड स्थित केबोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महुवा मैं सोमवार की एक विशेष परीक्षा तैयारी सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा के प्रसिद्ध रसायन शास्त्री, महुवा निवासी दीपक चतुर्वेदी ने शिरकत की। जिसमें उन्होंने छात्रों को परीक्षा की तैयारीयों को लेकर नए-नए टिप्स बताएं इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षाओं का सामना करने और शैक्षणिक सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपकरण और तकनीकों से लैस करना था।
विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ने बताया कि महुवा निवासी दीपक चतुर्वेदी पिछले 20 वर्षों से कोटा के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान, एलन में छात्रों को रसायन शास्त्र पढ़ा रहे हैं। सेमिनार में दीपक चतुर्वेदी s/o स्वर्गीय रामेश्वर प्रशाद चतुर्वेदी ने छात्रों को परीक्षा तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स बताए। उन्होंने बताया कि कैसे समय प्रबंधन, सही अध्ययन रणनीति, कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास से परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर उत्पन्न होने वाले तनाव/और चिंता को दूर करने के उपाय भी बताए।
सेमिनार एक सकारात्मक और प्रेरित माहौल के साथ संपन्न हुआ, जिससे छात्र अपनी आगामी बोर्ड परीक्षाओं का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो गए। बोहराज ग्लोबल स्कूल अपने छात्रों को शैक्षणिक और भावनात्मक दोनों तरह से व्यापक समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
छात्रों ने सेमिनार में गहन रुचि दिखाई और दीपकचतुर्वेदी के अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित हुए। स्कूल प्रशासन ने इस तरह के सेमिनार आयोजित करके छात्रों के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके पश्चात विद्यालय निदेशक विनय बोहरा सह-निदेशक विकास बोहरा संरक्षक गौ पुत्र अवधेश अवस्थी सहित इस कार्यक्रम में महवा, बालाजी मंडावर के प्रधानाचार्य , ओ पी, राजेश पुनीत, कोऑर्डिनेटर श्वेता नेगी, और विषय विभाग अध्यक्ष गिरिवर, मोहन ,मनोज अवनिश, जितेंद्र सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय का स्टाफ इस सेमिनार में उपस्थित रहे