आयुष्मान कार्ड के लिए उदयपुरवाटी के विभिन्न वार्डों में होगा शिविर का आयोजन
अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंचकर फ्री में अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं ....... डॉ सुमन मीणा
उदयपुरवाटी ,राजस्थान
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार उदयपुरवाटी कस्बे के विभिन्न वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं l उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ दंत चिकित्सा के डॉक्टर सुमन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जाटावाला कुआं पर सुभिता एएनएम, मीनू सैनी, प्रवीण DEO, सरस्वती स्कूल में नीलम एएनएम, चनुकला आशा, रंजना, मनीषा, आरती, दहगी जोहड़ी पर अनीता, करिश्मा ,कोमल, अनिता सैनी को लगाया गया है l वही कानुवाला कुआं पर रेखा मीणा, मंजू सैनी आशा, हरिराम DEO, रोशन व काजल की आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है l भरीकुड़ी पर संतरा ,सुमन योगी आशा, विजेता कंवर, सुमित ,राकेश सैनी, इंटर्नशिप कार्मिक माया व राजकुमारी को लगाया गया है l बावड़ी स्कूल मे सुमन एएनएम, राजबाला आशा, इंटर्नशिप कार्मिक सुशीला व हेमराज को लगाया गया है l कस्बे के वार्ड नंबर 24 में स्थित आदर्श मिडिल स्कूल में विनोद एएनएम, संगीता कंवर आशा सहयोगिनी, वह इंटर्नशिप कार्मिक मनीष को लगाया गया है l उदयपुरवाटी के समस्त नागरिकों से निवेदन है कि वह अलग-अलग जगह पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड फ्री में बनवाए
- सुमेर सिंह राव