विकसित भारत संकल्प यात्रा - मंत्री संजय शर्मा ने मानका व बावद कैंप का किया निरीक्षण

Jan 8, 2024 - 21:23
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा - मंत्री संजय शर्मा ने मानका व बावद कैंप का किया निरीक्षण

विकसित भारत संकल्प यात्रा में मंत्री संजय शर्मा ने महिला स्वयं सहायता समूह को किया प्रोत्साहित

संबोधन एवं संवाद कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के मानका कैंप से जुड़े मंत्री संजय शर्मा

वन व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

मौके पर ही मिला योजनाओं का लाभ तो हर चेहरे पर खिली मुस्कान

गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंची केन्द्र सरकार की योजनाएं- मंत्री संजय शर्मा

खैरथल (हीरालाल भूरानी )
      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत सोमवार को वर्चुअल लाभार्थी संबोधन व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसको जिला स्तर पर प्रत्येक विकसित भारत यात्रा कैंप से वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री  संजय शर्मा ने सर्वप्रथम मानका ग्राम पंचायत में शहीद श्रीचंद यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उन्होंने लोगों में 'मोदी की गारंटी' नाम से लोकप्रिय वैन का स्वागत किया। 

वन मंत्री  शर्मा पंचायत समिति मुंडावर के मानका ग्राम पंचायत में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन व संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इसके बाद उन्होंने  मानका व बावद ग्राम पंचायत में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में लगी सभी डेस्क पर जाकर योजनाओं की जानकारी लेकर आम जन का फीडबैक लिया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक धर्मपाल मनजीत चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम मुंडावर प्रियंका बडगूजर, जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया, जिला महामंत्री महासिंह, जिला उपाध्यक्ष प जले सिंह, सुरेश यादव, पार्षद वेद प्रकाश खबरी, सतीश यादव, सुरेश मेहता, सोनू भारद्वाज सहित अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

मंत्री शर्मा ने कैंप में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 6 लाख 30 हजार का ऋण चेक प्रदान कर उनको प्रोत्साहित किया। उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मानका व बावद कैंप में मौके पर पांच कनेक्शन भी वितरित किए। उन्होंने कैंप में आए सभी लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई। 

पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने संबोधन में कहा की जो लोग कैंपों में आ रहे हैं वह गांव जाकर इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि सभी जरूरतमंद लोग भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ ले सकें।  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मौके पर गैस कनेक्शन वितरित किया साथ ही विभिन्न क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य पर व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

मंत्री संजय शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स  योजनाओं की जानकारी कैंप में आए आम जनों को देखकर अधिक से अधिक विकसित भारत संकल्प यात्रा में चल रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की ताकि भारत सरकार की मुहिम को पूरा किया जा सके।

शिविरों में 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार भी व्यक्त कर रहें हैं| इस अवसर पर 'धरती कहे पुकार के' का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................