ब्रज मेवात की बेटी अनमखॉ ने किया इलाके का नाम रोशन  

केन्द्र के राज्यपाल ने दिल्ली शिक्षा विभाग में व्याख्याता (पीजीटी उर्दू) पद पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Jan 9, 2024 - 14:11
 0
ब्रज मेवात की बेटी अनमखॉ ने किया इलाके का नाम रोशन  
  अनमखॉ प्रामाण  दिखाते हुए

पहाड़ी (डीग)जोधपुर निवासी अकबर खांन की होनहार पुत्री अनम खान   ग्राम जोधपुर तंहसील पहाड़ी जिला डीग की मूल निवासी हैं अनम की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम जोधपुर के ही प्राथमिक विद्यालय व अनामिका पब्लिक स्कूल कामां में हुई थी। कक्षा आठवीं के बाद दिल्ली में स्थित जामियातुल बनात अल इस्लामिया से अपनी स्कूली शिक्षा व आलमियत की डिग्री हासिल की आगे की उच्च शिक्षा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से ही स्नातक,स्नातककोत्तर, व बी.एड  की डिग्री हासिल की। अध्यापक पात्रता परीक्षा के तौर पर अलग-अलग राज्यों से अनम खांन ने सीटीईटी, एचटीईटी, आरइइटी की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रखी हैं। अनम खान में बचपन से ही शिक्षक बनने की चाहात  थी अनम ने अध्यापक बनने के लिए राजस्थान इंस्टीट्यूट अलवर में भी कुछ समय तैयारी की थी। और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत थी। और अंत में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में उर्दू व्याख्याता के पद पर चयनित हो गई। आज 9 जनवरी 2024 को सुबह 10.00 बजे विज्ञान भवन दिल्ली में श्री विनय कुमार सक्सेना राज्यपाल दिल्ली के कर कमलों से श्री नरेश कुमार मुख्य सचिव दिल्ली की गरिमा में उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। अनम खान की इस उपलब्धि से गांव व इलाके का नाम रोशन हुआ है। कामां क्षेत्र से मेव समाज की अनम खान कि इस उपलब्धि से अन्य छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ