पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला ईनामी गौतस्कर काट रहा है फरारी, पत्नि की हो गई गिरफ्तारी
पहाड़ी,डीग
पहाड़ी थाने के गां´व कनवाडी का कुख्यात ईनामी गौतस्कर की पत्नि को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया। जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया हेै। पहाडी़ थाने के गांव कनवाडी निवासी कुख्यात 45 हजार का ईनामी गौतस्कर हासम उर्फ काडा की पत्नि कर्री उर्फ मुनकरीना को गोपालगढ पुलिस ने पहाडी के मुकदमें गौतस्करी व पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप मेें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे गुरूवार को न्यायालय मे पेश किया गया ।जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलव हेै की हासम उर्फ काडा पर भरतपुर आईजी की ओर से 45हजार का ईनाम घोषित किया गया था। जो पुलिस के लिए चुनोती बना हुआ है। 2 जून 2024 को पहाड़ी पुलिस ने गौतस्करी की सूचना पर नंदी ऑपरेशन के तहत पहाड़ी पुलिस के साथ स्पेशल टीम के अधिकारी ने मिलकर छापामार कार्रवाही की उस समय काडा अपने परिवार व रिश्तेदारो के साथ गौवंश को उतार रहा था। जिसने पुलिस को देखकर फायारिंग शुरू करजानलेवा हमला कर दिया था । जिसमे पुलिस बाल बाल बच गई। गाडियो क्षतिग्रस्त हो गईथी। पुलिस को जबाब मे फायरिंग करनी पडी थी। जबकि गौतस्कर हरियाणा की तरफ गौवंशको छोड कर फरार होगए थे। उसमें काडा की पत् िनी कर्री भी मोैजूद थी।जिसको भी मुकदमें नामजद किया गया था। जिसकी जॉच गौपालगढ पुलिस कर रही थी।